30 नदियों के जल से ‌‍स्नान करेंगे भगवान श्रीराम|अयोध्या राम मंदिर


30 नदियों के जल से ‌‍स्नान करेंगे भगवान श्रीराम


30 नदियों का जल नेपाल से अयोध्या आ रहा है। इसे 40 किलो तांबे से बने साढ़े तीन फीट ऊंचे कलश में लाया जा  रहा हैं। नेपाल के सौंधा जनपद के विहिप जिलाध्यक्ष संतोष शाह ने बताया कि 51 लोग कलश लाएंगे। वे 28 दिसंबर को भारत-नेपाल मैत्री पुल से गोरखपुर पहुंचेंगे। फिर 29 की सुबह गोरखपुर से अयोध्या जाएंगे। यहां 30 दिसंबर को कलश राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपेंगे। गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को भगवान राम कि प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों की जाएगी। इसमें भगवान राम के बाल स्वरूप की 51 इंच लंबी मूर्ति स्थापित होगी।

ऐसा होगा राम मंदिर
-161
फीट ऊंचा होगा मंदिर का मुख्य ढांचा
-394
खंभे होंगे और हर खंभे पर 16 मूर्तियां होगीं
-रामायण से जुड़े पात्रों की होंगी ये मूर्तियां
-मंदिर का हर फ्लोर 21 फीट ऊंचा होगा
-मंदिर का गर्भगृह 20 मीटर के दायरे में तैयार होगा
-गर्भगृह में 160 पिलर होंगे, पहली मंजिल पर 132 पिलर होंगे.

अब मंदिर की भव्यता का आपको अंदाजा लग गया होगा ,आपको बता दें कि पूरे मंदिर परिसर में रामलला के अलावा चारों कोनों पर चार मंदिर होंगे. इसमें गणेश, शिव, दुर्गा, विष्णु का मंदिर होगा.

सीता रसोई में अन्नपूर्णा और दूसरी तरफ हनुमान जी का मंदिर होगा. मंदिर में कुछ और भी दूसरी खासियतें हैं जो आपको अचंभित कर सकती हैं.

मंदिर की ये खूबियां होंगी अनोखी

मंदिर के गर्भगृह को टेलीस्कोपिक विधि से कर रहे तैयार
भगवान की मूर्ति पर सीधे पड़ेगी सूर्य की रोशनी
रामनवमी के दिन सीधे भगवान के मस्तक पर पड़ेगी रोशनी
मंदिर पर भूकंप का असर नहीं होगा

Post a Comment

0 Comments