Most important Computer question and Answer in Hindi कंप्यूटर जी के

Most important computer question in hindi. computer important question for all government competitive exam.computer important question in hindi. computer question in hindi. computer GK in hindi. computer question answer.30 computer question and answer in hindi. computer science question in hindi. computer ke important question.

 

1. आंतरिक मेमोरी में एनायक कंप्यूटर कितने अंक स्टोर कर सकता है?

 

(A) 100

(B) 20

(C) 80

(D) 40

 

उत्तर:-(B) 20

 

2. निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस यूज प्रोग्रामेबल है?

 

(A) डम्ब टर्मिनल 

(B) स्मार्ट टर्मिनल

(C) वी.डी.टी.

(D) इंटेलिजेंट टर्मिनल

 

उत्तर:-(D) इंटेलिजेंट टर्मिनल

 

3.वर्ल्ड डॉक्यूमेंट में डिफ़ॉल्ट द्वारा कौन सा एक्सटेंशन दिया जाता है ?

 

(A) .ext

(B) .Com

(C) .Doc

(D) इनमें से कोई नहीं

 

उत्तर:-(C) .Doc

 

4. एक ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य फंक्शन क्या है

 

(A) मेमोरी मैनेजमेंट 

(B) प्रोसेस मैनेजमेंट 

(C) डिस्क और इनपुट/ आउटपुट डिवाइस मैनेजमेंट

(D) उपरोक्त सभी

 

उत्तर:- (D) उपरोक्त सभी

 

5. एमएस वर्ड में नया फाइल खोलने के लिए शॉर्टकट की क्या है ?

 

(A) कंट्रोल + एक्स

(B) कंट्रोल + एन

(C) कंट्रोल + वाई 

(D) कंट्रोल + व्ही

 

उत्तर:-(B) कंट्रोल + एन

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा लॉजिक फैमिली हाई स्पीड ऑपरेशन के लिए उपयुक्त है?

 

(A) टी.टी.एल

(B) .सी.एल.

(C) सी. एम. . एस.

(D) एम..एस.

 

उत्तर:-(B) .सी.एल.

 

7.स्ट्रीम के प्लेबैक में जो विलंब होता है वह क्या कहलाता है ?

 

(A) स्ट्रीम डिले 

(B) प्लेबैक डिले 

(C) ज़िटर 

(D) इवेंट डिले

 

उत्तर:-(C) ज़िटर 

 

8. निम्नलिखित में से कौन सा विंडोज वर्जन 64 बिट प्रोसेसर को सपोर्ट करता है ?

 

(A) विंडोज-2000

(B) विंडोज -XP

(C) विंडोज- 98

(D) विंडोज 95

 

उत्तर:-(B) विंडोज -XP

 

9. बैंकर एल्गोरिथ्म का उपयोग किया जाता है ?

 

(A) डेडलॉक दूर करने के लिए

(B) डेडलॉक की पहचान के लिए 

(C) डेडलॉक रोकने के लिए

(D) डेडलॉक हल करने के लिए

 

उत्तर:-(C) डेडलॉक रोकने के लिए

 

10. निम्न में से कौन सा सबसे छोटा कंप्यूटर है?

 

(A) नोटबुक

(B) लैपटॉप 

(C) डेस्कटॉप 

(D) वर्क स्टेशन

 

उत्तर:-(A) नोटबुक

 

11.निम्नलिखित में से कौन सा मल्टीमीडिया एप्पलीकेशन/सॉफ्टवेयर नहीं है ?

 

(A) पॉवरपॉइंट

(B) पेजमकेर

(C) फ़्लैश 

(D) कंप्यूटरर गेम्स

 

उत्तर:-(B) पेजमकेर

 

12.हाई डेन्सिटी डबल साइडेड फ्लॉपी डिस्क निम्नलिखित डाटा स्टोर कर सकती है ?

 

(A) 1.40 MB

(B) 1.44 GB

(C) 1.40 GB

(D) 1.44 MB

 

उत्तर:-(D) 1.44 MB

 

13.निम्लिखित में से किसके उपयोग से डेटा एक बार से अधिक नहीं लिखा जा सकता है ?

 

(A) CDRW

(B) CDR

(C) DVDRW

(D) FlASH DRIVE

 

उत्तर:- (B) CDR

 

14.माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन निम्न में से कौन सा है ?

 

(A) बिंग 

(B) अल्टाविस्टा

(C) गूगल

(D) इनमें से कोई नही

 

उत्तर:-(A) बिंग

 

15.विंडोज और डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच मुख्य अंतर क्या है ?

 

(A) मल्टीटास्क

(B) स्पीड अप

(C) रन प्रोग्राम

(D) उपरोक्त में से कोई नही

 

उत्तर:-(A) मल्टीटास्क

 

16.इनमे से कौन से कुछ ऐसे क्षेत्र है,जहाँ कंप्यूटर महत्वपूर्ण रोल अदा करता है ?

 

(A) शिक्षा

(B) विज्ञान

(C) स्वास्थ

(D) उपरोक्त सभी

 

उत्तर:-(D) उपरोक्त सभी

 

17.निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग नहीं है ?

 

(A) यूनिक्स

(B) विंडोज

(C) एप्पल

(D) लाइनक्स

 

उत्तर:-(C) एप्पल

 

18.मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट ग्रुप का उपयोग निम्नलिखित को कंप्रेस करने के लिए किया जाता है ?

 

(A) फेमस

(B) इमेजेस

(C) ऑडियो

(D) वीडियो

 

उत्तर:-(D) वीडियो

 

19.मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन के विषय वस्तु एवं उसके फलों की योजना को क्या कहते है ?

 

(A) डिज़ाइन 

(B) डेवेलपमेंट 

(C) स्टोरीबोर्ड

(D) लेआउट

 

उत्तर:-(C) स्टोरीबोर्ड

 

20.जंक -मेल को कहा जाता है ?

 

(A) कुकी 

(B) स्पूल 

(C) स्पैम

(D) इनमें से कोई नही

 

उत्तर:-(C) स्पैम

 

21. 1260 कंप्यूटर वायरस किस वायरस का एक उदाहरण है ?

 

(A) पोलीमॉर्फिक

(B) मल्टीपरटाइट

(C) मेक्रो

(D) बूट सेक्टर

 

उत्तर:- (A) पोलीमॉर्फिक

 

22.एक सी.डी.आर. को किसके रूप में भी जाना जाता है ?

 

(A) WORM

(B) WORD

(C) WMRO

(D) WIDE

 

उत्तर:-(A) WORM

 

23.एक स्प्रेडशीट में डाटा किस तरह व्यवस्थित होता है ?

 

(A) लाइन्स तथा स्पेसेस में

(B) लेयर्स तथा प्लेन्स में

(C) रो तथा कॉलम में

(D) हाइट तथा विड्थ में

 

उत्तर:-(C) रो तथा कॉलम में

 

24.यह एक मालवेयर कंप्यूटर प्रोग्राम है जो स्वयं की प्रतियां बनाता है ?

 

(A) माइडूम

(B) वर्म

(C) वायरस

(D) ट्रोजन हॉर्स

 

उत्तर:-(B) वर्म

 

25.एक CD की भंडारण क्षमता को मापा जाता है ?

 

(A) किलोबाइट में

(B) मेगाबाइट में

(C) गीगाबाइट में

(D) टेराबाइट में

 

उत्तर:-(B) मेगाबाइट में

 

26.कंप्यूटर का टास्क मैनेजर को किस कॉम्बिनेशन से खोला जाता है ?

 

(A) अल्ट+कंट्रोल+डेल

(B) अल्ट+कंट्रोल+F5

(C) अल्ट+कंट्रोल+F10

(D) अल्ट+F9

 

उत्तर:-(A) अल्ट+कंट्रोल+डेल

 

27.प्रिंटर की गति को नापने के लिए किस यूनिट का उपयोग किया जाता है ?

 

(A) सी.पी.एम.

(B) एल.पी.एम.

(C) पी.पी.एम.

(D) उपयोक्त सभी

 

उत्तर:-(D) उपयोक्त सभी

 

28.गूगल की डिजीटल पेमेंट सिस्टम को क्या कहते है?

 

(A) गूगल वालेट

(B) गूगल पेमेंटस

(C) गूगल मनी

(C) गूगल कैश

 

उत्तर:-(A) गूगल वालेट

 

29.निम्नलिखित में से कौन से सर्च इंजिन विशेषकर वैज्ञानिक सूचना के लिए है ?

 

(A) गूगल 

(B) साइरस

(C) याहू

(D) अल्टाविस्टा 

 

उत्तर:-(B) साइरस

 

30.कंप्यूटरर माउस किस प्रकार का डिवाइस है?

 

(A) स्टोरेज

(B) इनपुट

(C) आउटपुट

(D) इनपुट और आउटपुट दोनों 

 

उत्तर:-(B) इनपुट


Post a Comment

0 Comments